राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भादासर के 7 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने पर राज्य सरकार की योजना के तहत टैबलेट प्रदान किये गये। पुरस्कृत छात्र छात्राए कक्षा 12 के विष्णु शर्मा, किशन शर्मा,कंचन कंवर पूनम शर्मा,आरती जाखड़, अंकिता कंवर, वासुदेव शर्मा, प्रधानाचार्य श्रीमती सुनिता कस्वां ने छात्र छात्राओं को टेबलेट दिए। इस मौके पर बच्चों के अभिभावक व स्टाफ सदस्य राजेश कुमार जेशराज सारण, रामेश्वर लाल, प्रवीण कुमार, केलकी सोनम, दलीप कुमार, चन्दाजी, सुबिता जी, राजेन्द्र गिर लक्ष्मण सिंह मनीष कुमार सुमन जी, सुनील कुमार मुकेश और प्रत्युष जी आदि मौजूद रहे
(मरुधरा प्राइम न्यूज़) सुनील सोनी सरदारशहर