चुरु (मरुधरा प्राइम न्यूज) – चुरु पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में राजगढ़ थाना क्षेत्र में एक पिकअप गाड़ी से 2 क्विंटल 13 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका जब्त किया। इस दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
चुरु एसपी जय यादव ने बताया कि राजगढ़ थाना के थानाधिकारी राजेश कुमार और उनकी टीम ने हाईवे मोबाईल टीम के साथ मिलकर डीएसटी टीम की सूचना पर एनएच 52 पर लुदी झाबर स्टैंड के पास एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी का पीछा किया। पुलिस ने जब पिकअप गाड़ी को रोका, तो उसमें से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका बरामद हुआ।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कालासिंह (30), सरबजीत कौर (28), अशोक कुमार (32), और तरसप्रित (19) शामिल हैं। ये सभी पंजाब के जिला मान्सा के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि जब पिकअप गाड़ी ने थाना राजगढ़ की गाड़ी को देखकर तेज़ी से भागने की कोशिश की, तो पिकअप गाड़ी एक आईशर ट्रक से टकरा गई और पलट गई। इसके बाद पुलिस ने मौके से अवैध मादक पदार्थ को जब्त किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले की जांच थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह, सिद्वमुख द्वारा की जा रही है।
पुलिस टीम की कार्रवाई में शामिल सदस्य:
- राजेश कुमार, थानाधिकारी, थाना राजगढ़
- सुश्री अल्का बिश्नोई, टीएसटी टीम
- विनोद कुमार, हैड कांस्टेबल, हाईवे राजगढ़ टीम
- रवि कुमार, कांस्टेबल, थाना राजगढ़
- संदीप कुमार, कांस्टेबल, थाना राजगढ़
- कुलदीप कुमार, कांस्टेबल, थाना राजगढ़
- श्रीमती सुनिता, महिला कांस्टेबल, थाना राजगढ़