🔷राज्य में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है ।
🔷राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डूंगरपुर (AWS) में 29.4 डिग्री सेल्सियस तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान फतेहपुर(AWS) सीकर में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
🔷 राज्य में सर्वाधिक वर्षा भरतपुर में 17mm दर्ज की गई|
🔷आज 8:30 पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आद्रता की औसत मात्रा 55 से 95 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी|
मौसम विज्ञान केंद्र
जयपुर
झोटवाड़ा जयपुर से हेड रामेश्वर लाल जाट की रिपोर्ट l