बद्दी, 6 फरवरी – पुलिस थाना बद्दी में दर्ज मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। क्या था मामला?
शिकायतकर्ता राम पाल (28 वर्ष, निवासी: हाउसिंग बोर्ड फेस-II, बद्दी, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश) ने पुलिस को शिकायत दी थी कि पिछली रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी दुकान (भूपनगर, बद्दी) का ताला तोड़कर कई मोबाइल चोरी कर लिए। कैसे पकड़ा गया आरोपी?
🔹 बद्दी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी की पहचान की।
🔹 आज (06 फरवरी 2025) पुलिस ने गोलू पुत्र शैलेंदर शाह (21 वर्ष, निवासी: अम्दर्ही करणपुरा, तहसील इक्मा, जिला छपरा, बिहार) को गिरफ्तार कर लिया।
आगे की कार्रवाई
👉 गिरफ्तार आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।
👉 पुलिस इससे जुड़े अन्य संभावित आरोपियों और चोरी किए गए मोबाइल की बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है।
👉 बद्दी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चोरी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।