• Home
  • Himachal Pradesh
  • रामशहर के युवा अमन गुप्ता को रक्तदान के क्षेत्र में किया सम्मानित

रामशहर के युवा अमन गुप्ता को रक्तदान के क्षेत्र में किया सम्मानित

रामशहर के 28 वर्षीय युवा अमन गुप्ता को हिमालया एनजीओ द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। अमन ने अब तक 49 बार रक्तदान किया है और 7 बार ब्लड प्लेटलेट्स भी दान किए हैं। इसके अलावा, उन्होंने अंग दान के लिए भी 28 साल की उम्र में ही फार्म भर दिया है।

हिमालया जनकल्याण समिति के संयोजक डॉ. रणेश राणा ने अमन गुप्ता को रामशहर में आयोजित एक समारोह में उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया। अमन ने बताया कि उसे समाज सेवा के प्रति प्रेरणा अपने माता-पिता और स्व. चाचा कुलदीप गुप्ता से मिली है। उन्होंने 10 वर्षों से एनजीओ “एक जरिया” के साथ काम किया है, जो गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करती है।

अमन ने कहा कि “मेरे परिवार का पूरा समर्थन मुझे सेवा कार्यों में मिलता है। हम रक्तदान के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और हमारे सभी जश्न जरूरतमंदों के साथ मनाए जाते हैं।”

गणतंत्र दिवस पर रक्तदान क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने पर रामशहर के युवा अमन गुप्ता को हिमालया जनकल्याण समिति के संयोजक डॉ. रणेश राणा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सतीश जैन

Releated Posts

अपने जन्म दिन पर रणेश राणा ने हैल्थ कैंप लगाकर दिया सामाजिक सरोकार का संदेश

हिमालया जनकल्याण समिति के हैल्थ कैंप में 100 का स्वास्थ्य जांचा सतीश सिंगला व राजेश जिंदल ने किया…

ByByNews DeskFeb 10, 2025

रेलवे के सामान बनाने वाली, ठाणा स्थित निजी कम्पनी में लगभग 23 लाख का सामान चोरी करने वाले चार आरोपी बद्दी पुलिस द्वारा गिरफ्तार

पुलिस थाना बद्दी में शिकायतकर्ता मनोज कुमार पुत्र श्री मिल्खी राम निवासी गांव व डाक० अमरोह तह० भौरंज…

ByByNews DeskJan 31, 2025

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला ने सालासर बालाजी मंदिर में लगाई धोकः

चूरू, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला व उनकी धर्मपत्नी जानकी शुक्ला ने शुक्रवार को जिले के सालासर…

ByByNews DeskJan 31, 2025

बद्दी पुलिस का विशेष अभियान, 265 गाड़ियों के चालान, बिना नम्बर प्लेट/ काले शीशों वाली गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही

बद्दी पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया, जिसमें बिना नंबर प्लेट, काले शीशे लगी गाड़ियों और टैम्पर्ड नंबर…

ByByNews DeskJan 30, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top