रामशहर जिला सोलन के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर तहसील प्रांगण में आज क्षेत्र में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार सतिंदर जीत सिंह ने शिरकत किया। उन्होंने सर्वप्रथम ठीक 11 बजे तिरंगा झंडा फहराया। उसके पश्चात पुलिस बल पुलिस बल एवं होमगार्ड के कर्मचारियों ने मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट पेश कर सलामी दी। उसके पश्चात रामशहर प्राथमिक पाठशाला के नन्हे मुन्ने छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की गिद्दा,देशभक्ति से ओतप्रोत झलकियां प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का खूब समय बांदा एवं तालियां बटोरी ।मुख्य अतिथि सतिंदरजीत सिंह ने सर्वप्रथम क्षेत्रवासियों को इस राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह की हार्दिक शुभकामनाएं दी और गणतंत्र दिवस की मेहता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वीर सपूतों की शहादत को ता उम्र बुलाया नहीं जा सकता उनकी सहादत की वजह से ही हम अमन चैन से यापन कर रहे हैं ।उन्होंने क्षेत्र की युवा पीढ़ी को नशा जैसी प्रवृत्ति से दूर रहने की कड़ी अपील की और क्षेत्र वासियों का आभार व्यक्त भी किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की क्षेत्र में कोई भी मादक पदार्थों की तस्करी करता है, तो उसकी सूचना आप पुलिस थाना में दे सकते हैं ,सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और उसको प्रशासन की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले तमाम नन्हे मुन्ने छात्रों को छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया। उन्होंने अपने कार्यालय में तमाम हल्का पटवारी एवं स्टाफ के कर्मचारियों को भी सर्टिफिकेट देखकर पुरस्कृत किया गया। उसके पश्चात तमाम आए हुए लोगों को चाय, लड्डू , हलवा वितरित किया गया। अंत में मुख्य अतिथि ने उपस्थित गणमान्य वरिष्ठ व्यक्तियों का इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आभार व्यक्त किया।
नायब तहसीलदार रामशहर राजेंद्र ठाकुर ने नन्हे मुन्ने छात्रों के बैंड पर खुश होकर पाठशाला प्रशासन को 501 रुपए की नगद राशि इनाम में दी। इस मौका पर तहसीलदार रामशहर सतिंदर जीत सिंह, नायब तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर, थाना प्रभारी रामशहर प्रमोद कुमार एवं समस्त स्टाफ, हल्का के तमाम नंबरदार एवं सी एच टी महेंद्र सिंह ठाकुर के अलावा पाठशाला के अन्य शिक्षक वर्ग भीइस शुभ अवसर पर तहसील कार्यालय रामशहर का स्टाफ जिसमें लखविंदर ,मधु और पटवार सर्कल दिगल से पटवारी सुमित बहेड़ी पटवार से सुनील लूनस पटवार से देवराज बंगा मनलोग कला से चंदन राम शहर सर्कल से संजय भियंखरी से ओम प्रकाश पटवार वृत मटुली से सुरेश कुमार और उनके सहायक नरेंद्र पाल ,पंकज , नंदलाल मोहनलाल रामस्वरूप इत्यादि स्टाफ के कर्मचारियों को तहसीलदार मुख्य अतिथि द्वारा अच्छा कार्य करने पर सम्मानित भी किया गया
बद्दी 27 जनवरी सतीश जैन