रुड़की में फायरिंग मामले में दबंग पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चेंपियन को आज 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। न्यायिक प्रक्रिया के तहत चेंपियन को कोर्ट ने हिरासत में भेजा, जिससे उनका राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वहीं, इस मामले को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने हरिद्वार कोर्ट के बाहर हंगामा किया। समाज के लोग पूर्व विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और इस घटना को लेकर असंतोष व्यक्त कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस मामले में जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए।