जयपुर –रामरतनपुरा बस्सी ( जयपुर ) रेगर समाज विकास एवं सेवा समिति बस्सी जयपुर द्वारा 13 जोड़ा का चतुर्थ विवाह सम्मेलन 23 फरवरी को आयोजित हुआ l इस विवाह सम्मेलन में मंच व्यवस्था, पांडाल व्यवस्था तथा तोरण व्यवस्था की विशेष व्यवस्था थी l तथा इसमें सामाजिक कुरीतियों व शिक्षा का संदेश दिया गया तथा शादी में फिजूल खर्च रोकने पर भी ध्यान दिया गया l इसका आयोजन समिति के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष घासीराम खोलिया व अध्यक्ष ओमप्रकाश अटल द्वारा किया गया l
मरुधरा प्राइम न्यूज