सीआईडी जयपुर की टीम ने गुरुवार को महाजन से एक शख्स को हिरासत में लिया है। यह व्यक्ति महाजन रेलवे स्टेशन का कर्मचारी बताया गया है। हालांकि एक ई मित्र संचालक से भी सीआईडी टीम ने पूछताछ की, लेकिन उसकी कोई भूमिका सामने नहीं आई, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया। सीआईडी स्टेट मुख्यालय जयपुर की टीम ने आईटी सेल के इनपुट पर यह कार्रवाई की है। आईबी की स्थानीय टीम की मदद से महाजन रेलवे स्टेशन से भवानी सिंह रेलवे पॉइंटमैन निवासी झुंझुनूं को हिरासत में लिया। उन्हें सीआईडी की टीम लूणकरनसर ले गई और पूछताछ शुरू की। शुक्रवार सुबह बीकानेर में संयुक्त पूछताछ केन्द्र लाया जाएगा, जहां सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करेंगी।
कॉल के बारे में पूछताछ कर छोड़ा
सीआईडी ने ई मित्र संचालक के मोबाइल पर पाकिस्तान से इंटरनेट कॉल को ट्रेस किया था। पूछताछ में ई मित्र संचालक ने कहा कि दो-तीन बार वाट्सएप पर कॉल आए, जिस पर उसने वापस कॉल किए थे। परन्तु सामने वाले से किसी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई। मोबाइल की जांच के बाद उसे सीआईडी टीम ने छोड़ दिया।
आर्मी मूवमेंट की सूचना लीक करने का संदेह
सूत्रों के मुताबिक, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज सामरिक महत्व का स्थान है। यहां की गतिविधियों की जानकारी के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई लगातार प्रयास करती रहती है। पिछले कुछ समय से महाजन से आर्मी मूवमेंट की सूचनाएं लीक होने की आशंका जताई जा रही थी। इस पर सीआईडी, आईबी, आर्मी इंटेलिजेंस समेत एजेंसियां सक्रिय थीं। सूत्रों के मुताबिक, जयपुर सीआईडी की आईटी सेल ने कुछ कॉल ट्रेस किए। इसके आधार पर महाजन से रेलवे के कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है।
(मरुधरा प्राइम न्यूज़):- सुनील सोनी बीकानेर