धीरज कुमार (मरुधरा प्राइम न्यूज, रोहतास, बिहार)
रोहतास पुलिस और एसटीएफ ने अवैध लॉटरी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 45 करोड़ रुपये की लॉटरी और 4 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त किया है। यह कार्रवाई चेनारी थाना क्षेत्र के खुरमाबाद स्थित एक राइस मिल में की गई। इस छापेमारी में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और पुलिस अब आर्थिक अपराध इकाई (EOU) और ईडी से जांच कराने की योजना बना रही है।
गुरुवार को शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्यप्रकाश और एसपी रौशन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों से अवैध लॉटरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें डेहरी के दो स्थानों पर छापेमारी की गई थी। तस्करों से पूछताछ के बाद प्राप्त जानकारी के आधार पर चेनारी के खुरमाबाद स्थित पवन झुनझुनवाला के राइस मिल में छापेमारी की गई। यहां से करीब 45 करोड़ रुपये के अवैध लॉटरी टिकट और 4 करोड़ रुपये के लॉटरी बनाने वाले उपकरण बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि यह अवैध लॉटरी 2023 से इस राइस मिल में प्रिंट की जा रही थी और बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों में बेची जा रही थी। छापेमारी में डेहरी के राजेश गुप्ता के घर और खुरमाबाद चावल मिल से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में मनीष कुमार, रविंद्र कुमार, रिशु गुप्ता, सुभाष कुमार और सागर कुमार शामिल हैं। सरगना पवन झुनझुनवाला फरार है, और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है। झुनझुनवाला पर पहले भी लॉटरी, जुआ और अन्य आपराधिक मामलों में आरोप लग चुके हैं।