बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित शर्मा का बुरा दौर लगातार जारी है। मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर अपनी खराब फॉर्म से जूझते नजर आए। पहले वह नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए फ्लॉप हुए, अब ओपनिंग करते हुए भी उनका बल्ला नहीं चला। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा 5 गेंदों में सिर्फ 3 रन बना सके और पैट कमिंस की गेंद पर मिड-ऑन में स्कॉट बोलैंड द्वारा लपके गए कैच के रूप में आउट हो गए। इस मैच से पहले, रोहित एडिलेड और ब्रिसबेन टेस्ट में भी नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, जहां उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। रोहित शर्मा की पिछले 14 टेस्ट पारियों में फॉर्म की कहानी कुछ खास नहीं रही है। भारत के खिलाफ बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इन टेस्ट मैचों में उन्होंने अक्सर दोहरे अंक भी पार नहीं किए। एडिलेड टेस्ट में वे 3 और 6 रन पर आउट हुए, जबकि ब्रिसबेन टेस्ट में 10 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे। अब मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में भी वे केवल 3 रन बना सके। रोहित शर्मा के इस निरंतर खराब प्रदर्शन ने उनके आलोचकों को और मौका दिया है, जबकि भारतीय क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही अपनी पुरानी फॉर्म में लौटेंगे। यह समय उनके लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है और यह देखना होगा कि क्या वह अगली पारियों में खुद को साबित कर पाते हैं या नहीं।
रोहित शर्मा की खराब फॉर्म जारी, मेलबर्न टेस्ट में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट
Releated Posts
कहारी में एकदिवसीय जिलास्तरीय ग्रामीण बॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रतियोगिता में 45 टीमों ने लिया भाग
डूंगरपुर। जिले के पंचायत समिति दोवड़ा के ग्राम पंचायत कहारी में भेड माता नवयुवक मंडल कहारी डोलवर की…
श्रावस्ती में अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
आप को बता दे पूरी खबर उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के जगत जीत इंटर कालेज…
जिला क्रिकेट महाकुंभ सह गौरव उत्सव में भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह होगे शामिल
औरंगाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में कराए जा रहे सीनियर लीग मैच आखिरी पड़ाव में है इसको…
“शूटर मनु भाकर के मामा-नानी का निधन, हरियाणा में कार ने मारी स्कूटी को टक्कर”
चरखी दादरी : हरियाणा की मशहूर शूटर मनु भाकर के लिए आज का दिन बेहद दुखद रहा। उनके…