जयपुर: शहर में भू-माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है। आरोपी दंपती फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमीन के सौदे करके लोगों को ठग रहे थे। पुलिस के मुताबिक, शिकायतें मिलने के बाद इस मामले की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी दंपती ने कई लोगों को सस्ते दामों पर जमीन बेचने का झांसा दिया और उनसे मोटी रकम ऐंठी। लेकिन जमीन के दस्तावेज पूरी तरह फर्जी निकले। मामले की गहराई से जांच करने पर पता चला कि दंपती ने अलग-अलग नामों से दर्जनों फर्जी कंपनियां बनाई थीं, जो जमीन के व्यापार में सक्रिय थीं। इनके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज थे, लेकिन ये हर बार अपनी पहचान बदलकर नया खेल रचते थे। जयपुर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दंपती को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई थी। आधुनिक तकनीकों और स्थानीय मुखबिरों की मदद से पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से फर्जी दस्तावेज, नकदी, और कई अन्य अहम सबूत बरामद किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि यह गिरोह सिर्फ जयपुर ही नहीं, बल्कि राज्य के अन्य जिलों में भी सक्रिय था। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति इनके द्वारा ठगा गया है, तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करे। इस घटना के बाद प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और जमीन खरीदने से पहले सभी दस्तावेजों की अच्छी तरह से जांच करने की सलाह दी है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल है। इसके साथ ही अन्य पीड़ितों से संपर्क किया जा रहा है ताकि मामले को मजबूत बनाया जा सके।
लाखों की धोखाधड़ी करने वाले भू-माफिया दंपती गिरफ्तार
Releated Posts
गिरी में वीर शिरोमणि राव कुपाजी राठौड़ की मूर्ति अनावरण हुआ
ब्यावर जिला गिरी वीर शिरोमणि राव कुपा जी राठौड की गौरवशाली स्मृति में उनके बलिदान दिवस के उपलक्ष…
वीर शिरोमणि राव कुपाजी राठौड़ की मूर्ति अनावरण 19 मार्च को
ब्यावर जिला गिरी वीर शिरोमणि राव कुपा जी राठौड की गौरवशाली स्मृति में उनके बलिदान दिवस के उपलक्ष…
65 लाख रूपये से अधिक की अवैध अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक कंटेनर सहित दो गिरफ्तारः
सुश्री गीता रानी थानाधिकारी पुलिस थाना छापर के नेतृत्व में 16 मार्च को नाकाबन्दी मेघा हाईवे रणधीसर चौकी…
ट्रेक्टर से टक्कर मार कर हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तारः
चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि पुलिस थाना हमीरवास पर 2 मार्च को पिड़ित बलवान जाट निवासी…