बद्दी, 3 फरवरी। यूनिकैंप चौक के समीप श्री गणेश रेजिडेंशियल कॉलोनी में पिछले एक साल से सीवरेज का गंदा पानी बह रहा है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं और यहां महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। वहीं, नैना अपार्टमेंट के समीप एक गंदे पानी का नाला टूट गया है, जिससे सड़कों पर गंदा पानी फैल गया है और यहां रहने वाले लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है।
इस गंभीर समस्या को लेकर श्री गणेश रेजिडेंशियल वैल्फेयर सोसायटी का प्रतिनिधिमंडल बीबीएनडीए की सीईओ सोनाक्षी तोमर से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बद्दी को सुंदर बनाने के लिए कई घोषणाएं की जा रही हैं, लेकिन जगह-जगह गंदगी फैलने से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। सोसायटी के प्रधान राजेंद्र राणा ने कहा कि पिछले साल से नगर परिषद और जल शक्ति विभाग से मिलकर इस समस्या का समाधान खोजने की कोशिश की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
पंकज गुप्ता, जो नैना अपार्टमेंट में रहते हैं, ने बताया कि नाले के टूटने से गंदा पानी सड़कों पर फैलने के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया है। गंदा पानी वाहनों से उछलकर पैदल चलने वालों पर गिरता है, जिससे उनके कपड़े खराब होते हैं।
सीईओ सोनाक्षी तोमर ने बताया कि 7 फरवरी को जल शक्ति विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें इस मुद्दे को उठाया जाएगा। यदि विभाग इस समस्या को ठीक करने के लिए राजी होता है, तो अच्छा है, अन्यथा इसका स्थायी समाधान निकालने के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे।
प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित सदस्य:
राजेंद्र राणा (प्रधान), राम करण (उपाध्यक्ष), रवि शर्मा (सचिव), पप्पू राम, दीपक चावला, रणजीत।