• Home
  • Education News
  • विधु विद्यापीठ बददी ने मनाया अपना प्रथम वार्षिक महोत्सव एस.डी.एम विवेक महाजन ने नवाजे मेधावी छात्र

विधु विद्यापीठ बददी ने मनाया अपना प्रथम वार्षिक महोत्सव एस.डी.एम विवेक महाजन ने नवाजे मेधावी छात्र

विधु विद्यापीठ विद्यालय बददी ने विद्यालय परिसर में अपना वार्षिक समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर एस डी एम बददी विवेक महाजन ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप शिरकत की । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ । इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पार्षद तरसेम चौधरी , समाज सेवक कुलवंत सिंह , रमेश , हरप्रीत सिंह एवं वकील लखविंदर सिंह रहें। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ अपराजिता सिंह व एम डी प्रमोद सिंह ने अपने समर्पित स्टाफ सदस्यों के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया । वार्षिक समारोह में छात्रों ने असतो मा सदगमय विषय के तहत सुंदर प्रदर्शन किया। विद्यालय की उप प्रधानाचार्य मनप्रीत कौर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें विद्यालय में करवाई गई उपलब्धियां का संक्षेप विवरण एवं विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुतियां हिमाचली नाटी, गुरु वंदना ,मयूर नृत्य, समूह गीत, देशभक्ति पर आधारित नृत्य, और सोशल मीडिया पर आधारित नाटक, भांगड़ा एवं संगीत अध्यापकों द्वारा सुंदर गीतों ने तो दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया द्य छात्रों की इन अद्भुत प्रस्तुतियों को दर्शकों ने नगद इनाम भी दिए । साथ ही साथ छात्रों को उनकी अकादमिक, खेल ,सांस्कृतिक गतिविधियों और पूरे वर्ष में अन्य विविध गतिविधियों में उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एस.डी.एम विवेक महाजन ने दर्शकों को संबोधित किया एवं छात्रों के प्रदर्शन की भूरि- भूरि प्रशंसा की और छात्रों में नैतिक मूल्यों व अनुशासन को प्रोत्साहित करने के महत्व पर बल दिया। इस कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्य अपराजिता सिंह के भाषण द्वारा की गई जिसमें उन्होंने स्टाफ सदस्यों को उनके समर्पण और योगदान के लिए धन्यवाद किया और छात्रों को एक उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर बरोटीवाला बी. डी.सी के भूतपूर्व प्रधान राम रतन , अप्पा स्वामी के प्लांट हेड मदन प्रभु,नैशनल एंटरप्राइज के प्लांट हेड सुभाष भरवाल, रिद्धि पैकेजिंग के एम डी मुकेश जैन, एल्काइन से एन एन मिश्रा एवं डी बी चॉकलेट के प्लांट हेड सुरेश कुमार अन्य अतिथियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। सामाजिक कार्यकर्ता विकास झा एवं छात्रों के माता-पिता भी उपस्थित रहें ।
कैपशन-बददी के विधु विद्यापीठ विद्यालय में वार्षिक समारोह में मेधावी छात्रों को सम्मानित करते मुख्य अतिथि एसडीएम बददी विवेक महाजन। बददी-1

बद्दी 28 जनवरी। सतीश जैन

Releated Posts

“परीक्षा पे चर्चा 2025”: महवा दौसा में छात्रों को किया गया जागरूक

महवा, दौसा — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वार्षिक संवादात्मक कार्यक्रम “परीक्षा पे चर्चा” के आठवें संस्करण को लेकर…

ByByNews DeskFeb 11, 2025

यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल ने “जशन-ए-उड़ान” प्रतिभा खोज महोत्सव का किया भव्य आयोजन

यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल ने हिल व्यू अपार्टमेंट्स सोसाइटी, झाड़माजरी (बद्दी) के सहयोग से “जशन-ए-उड़ान” नामक प्रतिभा खोज महोत्सव…

ByByNews DeskFeb 11, 2025

स्कूल मालिक से 50 लाख की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तारः

जयपुर की साइबर थाना पुलिस ने चित्रकूट स्थित एक स्कूल के मालिक को फिरौती के लिए धमकी देने…

ByByNews DeskFeb 10, 2025

आज आठवां संस्करण में “परीक्षा पे चर्चा” विशेष कार्यक्रम की तैयारियां

गंगापुर ग्रामीण। उपखंड क्षेत्र के शयारोली गांव के निजी ज्योति बाल प्राथमिक विद्यालय में “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम…

ByByNews DeskFeb 10, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top