बद्दी, 7 फरवरी (सतीश जैन) – विवेक इंटरनेशनल स्कूल, बद्दी में जमा एक (11वीं) के छात्रों ने अपने सीनियरों (12वीं) के लिए शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर छात्रों ने स्कूल में बिताए पलों को याद किया और अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्नेहा सिंह व प्रियांशी के स्वागत भाषण से हुआ, जिसके बाद स्कूल के निदेशक तुषार शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना करने और स्कूल के मूल्यों को बनाए रखने की प्रेरणा दी।
इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा भी की गई, जिसमें प्रियेश सिंह को “मिस्टर फेयरवेल” और खुशी चौहान को “मिस फेयरवेल” चुना गया। वहीं, ध्रुव शर्मा और रिया त्रिपाठी को “मिस्टर वाईआईपी” व “मिस वीआईपीएस” की उपाधि से नवाजा गया।
विदाई समारोह में 11वीं कक्षा के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें विशेष रूप से लोकनृत्य ने समां बांध दिया। सीनियर छात्रों ने अपने शिक्षकों को विशेष उपाधियों से सम्मानित किया। स्कूल के हेड बॉय ने अपने सीनियरों को भावभीनी विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।