ब्यावर जिला गिरी वीर शिरोमणि राव कुपा जी राठौड की गौरवशाली स्मृति में उनके बलिदान दिवस के उपलक्ष में ग्राम गिरी में 19 मार्च को अष्टधातु से निर्मित मूर्ति का अनावरण होगा l वीर शिरोमणि राव कुपा जी राठौड़ मूर्ति निर्माण समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में राज ऋषि समताराम महाराज नांद गोशाला पुष्कर ,पूर्व सांसद गजसिंह , राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत,केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़, कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, उकार सिंह लखावत, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत आदि की उपस्थिति प्रस्तावित है l
मरुधरा प्राइम न्यूज… जयराम सिंगाड़िया