आज दिनांक 26.1.2025 आज शाम 5 बजे शहीद भगत सिंह पार्क स्कीम 2 में एक आमसभा बुलाई गई इस आम सभा बुलाने का उद्देश्य था आवारा पशुओं के द्वारा जो पार्क , गुरुद्वारा और बैकुंठ धाम मंदिर को गंदा किया जा रहा है ऐसे पशुओं को चिन्हित करके नगर निगम द्वारा उन्हें पकड़वा कर उचित स्थान पर छोड़ने पर सभी की आम सहमति बनी तथा पार्क में झूलो का नवीनीकरण और नई घास लगवाने का निर्णय भी लिया गया इसके अलावा पुराने कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी बनाने पर भी सहमति बनाई गई आज की इस मीटिंग की अध्यक्षता सरदार परमजीत सिंह गोगिया , अजय चौधरी, हरमीत सिंह मेंहदीरत्ता , कैलाश भगवती, सतनाम सिंह रवि प्रधान गुरुद्वारा स्कीम नंबर दो, गुरप्रीत सिंह (लक्की)उप प्रधान गुरुद्वारा स्कीम नंबर दो, गुरनाम सिंह (राजू ), प्रीतम सिंह, बॉबी, प्रीतम अरोड़ा , प्रीतम चुग , रजनीश अरोड़ा, राज कुमार मल्होत्रा, गगनदीप अनेजा, कृष्ण लाल कालरा , मोनू सासन, मीनू सिंह , यतीन जुनेजा , नितिन मल्होत्रा और बहुत से गणमान्य व्यक्तियों ने आज की इस मीटिंग में मौजूद रहे…
ब्यूरो चीफ जितेंद्रकुमार यादव जिला अलवर मरुधर प्राइम न्यूज़