बददी, 6 फरवरी (सतीश जैन) – महावीर इंटरनेशनल सेंटर नालागढ़ और दिल्ली द्वारा भारतीय कॉनकॉर कंटेनर निगम लिमिटेड, ग्राम शीतलपुर में नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 200 से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां और चिकित्सा परामर्श प्रदान किया गया। स्वास्थ्य शिविर की मुख्य बातें
✅ नेत्र जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन (HB), ECG जैसी जांचें की गईं।
✅ शिविर में वीरा इंटरनेशनल नालागढ़ की चेयरपर्सन डॉ. पूनम जैन, वाइस चेयरपर्सन प्रमोद जैन, सचिव दीपिका जैन, कैशियर रेणु जैन और सदस्य इंदु विनायक, सुमति सिंघल उपस्थित रहे।
✅ जॉन चेयरमैन जितेश जैन, क्षेत्रीय सचिव रवींद्र जैन, साइंटिस्ट एक्स सचिव सुभाष जैन और प्रोजेक्ट सीनियर मैनेजर धरती वाश्नी ने भी इस शिविर में भाग लिया।
✅ संस्था ने 50 टीबी मरीजों की दवा और पोषण आहार की जिम्मेदारी ली, जिससे वे पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
✅ रेड क्रॉस मेले में 500 कपड़े की थैलियां भी निःशुल्क वितरित की गईं, जिससे प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान को बढ़ावा मिला।
जरूरतमंदों की मदद के लिए अपील
🔹 डॉ. पूनम जैन ने कहा, “प्रभु ने हमें यह जीवन केवल भोग-विलास के लिए नहीं दिया, बल्कि जरूरतमंदों की सेवा के लिए दिया है। हम सब मिलकर अपनी सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों की थोड़ी-थोड़ी मदद अवश्य करें।”