बददी, 7 फरवरी (सतीश जैन)। श्री राम सेना और सिटी स्क्वायर कॉम्प्लेक्स ने बिलांवाली लबाना गौशाला के उत्थान में अहम योगदान दिया है। श्री राम सेना के संयोजक राजेश जिंदल, सह संयोजक डॉ. संदीप सचदेवा और सिटी स्क्वायर कॉम्प्लेक्स के कोषाध्यक्ष गिरवर सिंह ने संयुक्त रूप से गौशाला को ₹11,000 की आर्थिक सहायता दी और एक वाटर कूलर भेंट किया।
इस अवसर पर श्री राम सेना के पदाधिकारियों ने गौशाला का दौरा किया और वहां के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनके प्रयासों की सराहना की। राजेश जिंदल ने कहा कि गौसेवा सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण अंग है, और समाज को इस दिशा में और अधिक प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा, “बिलांवाली के युवाओं द्वारा गौसेवा के लिए किया गया यह कार्य सराहनीय है और पूरे बीबीएन क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।”
सह संयोजक डॉ. संदीप सचदेवा ने बताया कि भविष्य में भी गौशाला के विकास के लिए सहयोग जारी रहेगा। उन्होंने कहा, “गौवंश की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। हम सुनिश्चित करेंगे कि गौशाला में जल और चारे की कोई कमी न हो।”
गौशाला में घायल और असहाय गौवंश के इलाज की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है, ताकि वे स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी सकें। इस सहयोग कार्यक्रम में बिलांवाली गांव के समाजसेवी निर्मल सिंह निम्मा, विजय कुमार, रणधीर सिंह, गुरमुख सिंह, राज कुमार, संजू, गोपी, अमित और बंटी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।