Prayagraj News: मकर संक्रांति के मौके पर इजरायल के तीन पर्यटक महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे। इन पर्यटकों ने संगम में स्नान किया और वहां की पवित्र रेत को माथे पर लगाकर अपने साथ इजरायल ले जाने के लिए बैग में भर लिया। उनका कहना था कि वे इसे अपने देश ले जाएंगे और येरुशलम में अपने दोस्तों को इसे देंगे, साथ ही बताएंगे कि यह संगम की रेत है, जो दुनिया में कहीं और नहीं मिल सकती।
पर्यटकों ने बताया कि वे येरुशलम से पहली बार प्रयागराज आए हैं और महाकुंभ के बारे में सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर यहां आने का निर्णय लिया। उन्होंने काशी के बारे में भी सुना था और अब वे पांच दिन तक प्रयागराज में रहेंगे।
महाकुंभ के दौरान मकर संक्रांति पर संगम में पहला अमृत स्नान हुआ, जिसमें करीब साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। नागा साधु और अन्य भक्तों ने भी इस अवसर पर रेत उठाकर माथे पर लगाई, और इसके साथ ही हर-हर महादेव के जयकारे गूंज रहे थे। यह स्नान सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला।