🪷भारतीय जनता पार्टी🪷
विधानसभा सभा क्षेत्र 04, इन्दौर
_________
🚩ब्रह्मलीन श्री लक्ष्मण सिंह जी गौड़ मंडल🚩_______
📕संविधान गौरव अभियान📕
_________”भारतीय संविधान”📕 निर्माण के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष मे,संविधान निर्माता,भारत रत्न *बाबा डॉक्टर श्री भीम राव अम्बेडकर जी * के सम्मान मे, भारतीय जनता पार्टी द्वारा 11 जनवरी से 25 जनवरी तक “संविधान गौरव अभियान”, का आयोजन किया जा रहा है
उसी श्रृंखला में,आज दिनांक 24 जनवरी 2025,को वार्ड 84 गांधी चौक में ,विधानसभा 04 ,लोकप्रिय विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह जी गौड़ के निर्देशानुसार वार्ड 84, के “द्वारकापुरी गांधी चौक में “अनुसूचित के मंडल अध्यक्ष दिलीप जी ओचाने के द्वारा बाबा साहेब श्री भीमराव अंबेडकर जी, भारत माता और लखन दादा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर संविधान के प्रति शपथ दिलवाई गई ! मंडल के अनुसूचित जातियो के रहवासियों और मंडल के देवतुल्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ में , कांग्रेस ने जो लोगों में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रति भारतीय जनता पार्टी के लिए जो अफवाह फैला रखी है उसके विषय पर सभी को जागरूक किया गया!
मंडल अध्यक्ष इंदु श्रीवास्तव, विधानसभा संयोजक महेश जी कुकरेजा, Mic मेम्बर राकेश जी जैन, वार्ड 84 पार्षद गुरजीत सिंह जी खनूजा, मंडल प्रभारी दीपक जी अग्रवाल, राजकुमार जी सोलंकी, ओमप्रकाश जी फरकिया,वार्ड 84 अध्यक्ष बंटी जी सोलंकी वार्ड 82 सह सयोजक मुकेश प्यासे की उपस्थिति में करीब 100 लोगों के साथ में कार्यक्रम किया गया
________
विशेष:
🪷”भारतीय जनता पार्टी की संविधान के प्रति प्रतिबद्धता” और “बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी के सम्मान” में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए योगदानों को बच्चों और आमजनों को अवगत कराया गया 🇮🇳 🇮🇳
_________
🪷मालिनी लक्षमण सिंह जी गौड़
(विधायिका,विधानसभा, क्षेत्र 04)
🪷एकलव्य लक्ष्मण सिंह जी गौड़
(नगर उपाध्यक्ष,भाजपा,इंदौर)
🪷महेश जी कुकरेजा
(विधानसभा संयोजक)
🪷इंदु श्रीवास्तव
(मंडल अध्यक्ष)