स्वास्थ्य व शिक्षा के प्रति किया जागरूक
राजलदेसर/चूरू । पीएम श्री श्री यूनियन क्लब राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजलदेसर की बालिकाओं द्वारा रेली का आयोजन किया गया कार्य वाहक प्रधानाचार्य मोहनलाल अर्जुन ने रेली को रवाना कर रेली का नेतृत्व किया ।रेली मुख्य बाजार सुभाष चौक,गांधी चोक व अस्पताल होते हुए विद्यालय प्रांगण में पहुंची जहां विद्यालय के स्टाफ सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य के सम्बन्ध में विचार रखे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहनलाल अर्जुन ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत एक प्रभावशाली रैली का आयोजन किया गया यह रैली पीएम श्री श्री यूनियन क्लब राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा निकाली गई इस अवसर पर बच्चों ने समाज में शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाने का संदेश दिया छात्राओं ने हाथों में बैनर और पट्टिका लेकर जागरूकता का संदेश दिया नारे लगाते हुए रेली में व्याख्याता महेश सांखोलिया,रिखा राम तालणिया, सरिता शर्मा, अध्यापक नानूराम, दीपांकर शर्मा,पीकी मंडल सहित सैकड़ों बालिकाओं ने भाग लिया।