चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि थानाधिकारी सरदारशहर मदनलाल बिश्नोई ने आरोपीयों के अवैध डोडा पोस्त व अफीम के विरूद्ध देर रात्रि को स्टेट मेघा हाईवे सरदारशहर से रतनगढ के मध्य दौराने नाकाबंदी एक ट्रक में सोयाबीन के छिलको की आड में 406 किलोग्राम डोडापोस्त छिलका व 220 ग्राम अफीम मिली, ट्रक में तीन व्यक्ति स्वार थे, ट्रक चालक आरोपी बलजीत सिंह पुत्र मुख्तयार सिह जटसिक्ख उम्र 52 साल निवासी हाउस नं. 65बी कोठेरोरहीवाला बरनाला हाल सिघेडा पुलिस थाना सीटी बरनाला जिला बरनाला पंजाब मय उसके साथी गुरप्रीतसिह पुत्र सुखदेव सिह मजबी सिक्ख उम्र 33 साल निवासी बच्चो कला पुलिस थाना केंट बंठिण्डा जिला बंठिडा पंजाब व संदीप सिह पुत्र लखवीर सिंह सिक्ख राजपूत उम्र 46 साल निवासी साहल्लो पुलिस थाना ओड जिला शहीद भगतसिह नगर नवांशहर पंजाब के कब्जा से अवैध डोडापोस्त छिलका 406 किलोग्राम व 220 ग्राम अफीम मय ट्रक नं पीबी 13 बीपी 9617 को जब्त कर गिरफ्तार किया गया। जिस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया।
सुनील कुमार सोनी सरदारशहर