(मरुधर प्राइम न्यूज़)
सुनील कुमार सोनी चुरूः-
चुरू एसपी जय यादव ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज चलाये गये अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत
थानाधिकारी सिद्धमुख पुष्पेन्द्र सिह उप निरीक्षक के नेतृत्व में एरिया डोमिनेशन अभियान में कार्यवाही हेतु जिसमें वांछितों की धरपकड, एच.एस./ हार्डकोर अपराधियोंके विरूद्ध कार्यवाही, अवैध शराब, मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध हथियारों की धरपकड हेतु दो पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिसमें पुलिस थाना सिद्वमुख की टीमों द्वारा थाना क्षेत्र सिद्वमुख में दबिश दी गई। दबिस व गश्त के दौरान पुलिस थाना सिद्धमुख क्षेत्र मे नरवासी से ढाणा जाने वाले कच्चा रास्ता पर बिना नम्बरी ट्रेक्टर में से 100 बोतल हरियाणा निर्मित अवैध देशी शराब मय बिना नम्बरी ट्रेक्टर जप्त किया गया जिस पर पुलिस थाना सिद्वमुख ने राजस्थान आबकारी अधिनियम मामला में दर्ज किया गया ।