सीकर (मरुधरा प्राइम न्यूज़, सुनील सोनी): सीकर जिले के रानोली थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए घर में घुसकर लूटपाट और जानलेवा हमला करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 12 जनवरी की रात को एक परिवार पर हमला कर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूट ली थी।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित झाबर सिंह, निवासी मीणों का मोहल्ला, रानोली (सीकर) ने 13 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी की रात करीब 9 बजे जब वह अपने परिवार के साथ घर में थे, तभी कमल सिंह, भारत सिंह और कमल कोडिया सहित 10-12 बदमाश उनके घर में घुसे।
कैसे हुआ हमला?
बदमाश गाड़ियों में सवार होकर आए और घर के मुख्य गेट को टक्कर मारकर तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने घर में खड़ी एक्टिवा स्कूटी और दो मोटरसाइकिल को भी नुकसान पहुंचाया। बदमाश हथियारों से लैस थे और घर में घुसते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी।
बदमाशों ने घर से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और 74 हजार रुपये नकद लूट लिए। इसके अलावा, परिवार के सदस्यों पर लाठी-सरियों से हमला किया और उन्हें घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए और धमकी देकर भाग गए।
पुलिस की कार्रवाई:
घटना के बाद रानोली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी और आज घटना में शामिल एक आरोपी विक्रम सिंह (33) निवासी रानोली (सीकर) को गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य फरार बदमाशों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सीकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस मामले में तेजी से कार्रवाई की जा रही है, जिससे अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जा सके।