महवा ग्रामीण। समीपवर्ती गांव औंड मीना स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सूर्य सप्तमी के अवसर पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल सूर्य नमस्कार से हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य खेमचंद मीना ने बताया कि सूर्य नमस्कार न केवल शारीरिक रूप से सशक्त बनाता है बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूक करना है।