ब्यावर जिला – सेंदडा नागेश्वर मेला कमेटी की ओर से शिवरात्रि के उपलक्ष में आज सोमवार को शिव मंदिर से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई तथा गांव की 1051 महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण किया तथा सेंदडा के मुख्य मार्ग से होते हुए शोभायात्रा निकाली गई इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों ने भाग लिया तथा पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा l इसमें सेंदडा सरपंच रतन सिंह भाटी ,राधेश्याम टोंक, संतोष प्रजापत, कमल किशोर सोलंकी , गौतम पालीवाल, किशन मालवीय, दिलीप गुप्ता, रोहित सोनी, मोहन सिंह ,हरदयाल सिंह ,कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे l
मरुधरा प्राइम न्यूज… जयराम सिंगाड़िया