बीदासर 17 मार्च। जेठमल जीवराज सेखानी उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर बीदासर में सेखानी परिवार के सौजन्य से करोड़ो रूपयें की लागत से बने विज्ञान भवन का लोकार्पण सोमवार को समारोह के मुख्य अतिथि पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट व पद्म भूषण देवेन्द्र कुमार झांझड़िया व भामाशाह घेवरचंद सेखानी ने विधिवत फीता काट कर किया। लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए पद्म भूषण देवेंद्र झांझड़िया ने कहा कि विद्या भारती विद्यालयों में शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी दिये जाते है। संस्कार से ही मान सम्मान बढ़ता है। उन्होंने ने कहा कि भामाशाह सेखानी परिवार द्वारा अपने मातृभूमि में खून पसीने की कमाई को शिक्षा के क्षेत्र में लगाकर सराहनीय कार्य किया है। समारोह के मुख्य वक्ता विद्या भारती राजस्थान के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री गोविंद कुमार ने कहा कि व्यवहारीक शिक्षा के लिए देशभर में विद्या भारती विद्यालय संचालित है। जिसमें 25 हजार विद्यालय है, उनमें 35 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत है। जिसमें शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी दिए जाते है। भैया-बहिनों में संस्कार बचपन में ही आना चाहिए। जिससे जड़े मजबूत हो जाती है। समारोह में कार्यक्रम के अध्यक्ष आदर्श शिक्षण संस्थान चूरू के अध्यक्ष मदन लाल प्रजापत, विशिष्ठ अतिथि विद्या भारती राजस्थान के प्रांतीय मंत्री बृजमोहन वर्मा, आदर्श शिक्षण संस्थान चूरू के व्यवस्थापक सुरेश कुमार सैनी, आदर्श विद्या मंदिर बीदासर के प्रधानाचार्य धनराज दर्जी, व्यवस्थापक महेश शर्मा ने अपने विचार रखे। समारोह में विद्यालय में विज्ञान भवन बनाने वाले भामाशाह घेवरचंद, पन्नालाल सेखानी का विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष वैद्य गोपाल मिश्रा ने साल, मोमेंटो व श्रीफल देकर सम्मान किया। समारोह का शुभारंभ मंचस्थ अतिथियों ने मा सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलित कर व विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। लोकार्पण कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। समारोह में विशिष्ठ अतिथि पालिका अध्यक्ष सीताराम भोभरिया, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष सम्पत मल बैद, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष दानमल बांठिया, भामाशाह परिवार के रतनलाल, राजकुमार, अशोक कुमार सेखानी, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश सोनी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जेठाराम यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मेघराज सांखला, जवाहर सिंह राठौड़, अशोक बोथरा सहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
(मरुधरा प्राइम न्यूज) महेश भोभरियाः-