सवाई माधोपुर : अपेक्स रणथंभौर सेविका हॉस्पिटल के केंद्र अधीक्षक अभिमन्यु सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कल बुधवार को प्रातः 11:00 बजे जिला प्रशासन के सहयोग से सेविका हॉस्पिटल की तरफ से हेलमेट का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर सवाई माधोपुर तथा बाहर से आने वाले सभी नागरिकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में बताया जाएगा और उनके तथा उनके परिवार की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनाकर सुरक्षा के प्रति सचेत किया जाएगा। अभिमन्यु सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल की तरफ से रणथंबोर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से 101 हेलमेट वितरण कर नागरिकों की सुरक्षा का पूर्ण प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के कर कमल द्वारा हेलमेट वितरण की शुरुआत की जाएगी, जो भी नागरिक हेलमेट नहीं लगाते हैं अथवा हेलमेट से वंचित है, उनको हेलमेट देकर सुरक्षित रहने का वादा उनके द्वारा करवाया जाएगा।
अभिमन्यु सिंह ने बताया कि सभी हेलमेट उच्च गुणवत्ता वाले तथा भारतीय मानक आई एस आई वाले होंगे। वर्तमान में मुख्यालय पर बढ़ते ट्रैफिक और आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को रोकने की कोशिश करते हुए वे दुपहिया चालकों को यह हेलमेट वितरित कर उनके व उनके परिवार की सुरक्षा के प्रति सबको सचेत करेंगे।
सेविका हॉस्पिटल करेगा हेलमेट का वितरण … अभिमन्यु सिंह
Releated Posts
स्लग-राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
सवाई माधोपुर : एंकर-सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य एंव यातायात नियमों की पालना को लेकर आमजन…
सवाई माधोपुर में हेलमेट वितरण अभियान, बढ़ते दुर्घटनाओं को रोकने हेतु पहल
सवाई माधोपुर : जिला प्रशासन के सहयोग से सेविका हॉस्पिटल की तरफ से रणथंभौर सर्किल पर 101 हेलमेट…
अलवर में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी, सिग्नल और जेब्रा क्रॉसिंग की अवहेलना
ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट होने पर जेब्रा क्रॉसिंग से पहले लाइन पर वाहन रोकना होता है। यह…
लोगों की डिस्कें तक हिला दी फोर कंपनी ने लापरवाही से-हरीश शर्मा
नया रोड तो बना नहीं लेकिन पुराना रोड बददी-नालागढ़ भी चलने लायक नहीं रहा नितिन गडक़री का…