जयपुर की साइबर थाना पुलिस ने चित्रकूट स्थित एक स्कूल मालिक को इंस्टाग्राम पर धमकी देकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने स्कूल प्रबंधन से पुरानी रंजिश के चलते यह धमकी दी थी।
पुलिस ने फेसबुक से आईपी एड्रेस ट्रैक कर प्रदीप कुमार (निवासी हसनपुरा) को गिरफ्तार किया। आरोपी ने खुद को एक गिरोह का सदस्य बताते हुए स्कूल मालिक और उसके परिवार के अपहरण की धमकी दी थी।
जांच में पता चला कि दिसंबर 2024 में स्कूल प्रबंधन ने पहले भी आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी लेकिन मानवीय आधार पर उसे माफ कर दिया था। हाल ही में नशे की हालत में आरोपी ने इंस्टाग्राम पर धमकी भरे संदेश पोस्ट किए और फिरौती की मांग की।
पुलिस ने मेटा प्लेटफॉर्म (इंस्टाग्राम) से मिले इनपुट के आधार पर आरोपी को ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया। उसे आगे की जांच के लिए चित्रकूट थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।
इस गिरफ्तारी में हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार, हेड कॉन्स्टेबल जगदीश प्रसाद, कॉन्स्टेबल भूप सिंह और कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही।