सूत्रों के आधार से नुआपाड़ा जिला खरीआर ब्लॉक मांड़ौसील ग्रामपंचायत स्वागत गेट को लेकर पंचायत के लोगों मैं असंतोष प्रकाश किये हैं l ग्रामपंचायत मांड़ौसील से पंचायत मुख्य रास्ता मांड़ौसील और चंचराभाटा चौक मैं तीन लाख सरकारी अनुदान मैं स्वागत गेट बनाया गया है l स्वागत गेट के ऊपर मांड़ौसील ग्रामपंचायत मैं आप सबको स्वागत है लिखा है और नीचे सरपंच का नाम लिखा है l स्वागत गेट का फलक मैं सरपंच का नाम लिखना चाहिए क्यों की ये गेट सरकार की अनुदान से बना है l स्थानीय वार्ड मेंबर और पंचायत के लोगों ने बिरोध किया है lलोगों का कहना है की इंजीनियर कार्य स्थल को नही आते थे जिस की बजह से ये समस्या हुआ है l इस के बारे मैं खरीआर बीडीउ को पूछा गया तो उन्होंने कहा की नियम के हिसाब से सरपंच अपना नाम नही लिख सकते हैं और वेलकम गेट के ऊपर से उनका नाम को हटाया जायेगा बोले l
मरुधर प्राइम न्यूज़ – मनोज बीसी ओड़िशा