Rajasthan News: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख और नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे अधिकारियों को चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो वे हेलीकॉप्टर से उल्टा लटकाकर जांच करवाएंगे। उनका कहना है कि दिल्ली से अधिकारियों की एक टीम आ रही है, जो सड़क और पुलियों की जांच करेगी, और सीबीआई भी इस मामले में शामिल होगी।
क्या था कारण?
बेनीवाल की नाराजगी का कारण कृषि मंडी तिरहे से गोगेलाव तिराहे तक सड़क का काम था। सरकार ने इसे फोरलेन बनाने का आदेश दिया था, लेकिन ठेकेदार ने सड़क का कुछ हिस्सा ही तोड़कर काम किया, जबकि पूरी सड़क को तोड़ने की जरूरत थी। बेनीवाल ने इस पर NH के अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि जब तक सड़क में रखे गए एंडुलेशन (स्ट्रेचर्स) को हटाया नहीं जाएगा, वह पीछा नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने ठेकेदारों को चेतावनी दी कि अगर बार-बार पैसा बर्बाद किया जाएगा तो बेहतर है कि पूरी सड़क को फिर से तोड़कर सही तरीके से बनवाया जाए।
जनता के सेवक की याद दिलाई
बेनीवाल ने अधिकारियों से कहा कि सरकारी नौकर जनता के सेवक होते हैं, न कि उनके मालिक। उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग सत्ता में बैठकर भ्रष्टाचार करेंगे, वे रिटायरमेंट के बाद भी जेल जाने से नहीं बचेंगे क्योंकि कागज हमेशा चलते रहते हैं। उनका मकसद अंतिम व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंचाना है और इसके लिए अधिकारियों से समय पर काम पूरा करने की अपेक्षा की गई है।