हरिद्वार:- जनपद में बाइक चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पूर्व में चोरी हुए वाहनों की रिकवरी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए सिडकुल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की।
सिडकुल क्षेत्रांतर्गत चोरी हुए वाहनों से संबंधित अभियोगों के अनावरण में जुटी हरिद्वार सिड़कुल पुलिस ने गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर सक्रिय वाहन चोर गिरोह के 04 सदस्यों को दबोचने में सफलता हासिल की। जिनकी निशांदेही पर 08 मोटर साइकिलें व 01 स्कूटी बरामद की गई।
आरोपी नशा करने के आदी हैं और अपने नशे की जरुरतों और अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
वाहन चोरी गिरोह के खिलाफ इस बड़ी कार्यवाही पर स्थानीय जनता द्वारा सिड़कुल पुलिस की प्रशंसा करते हुए हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
रिपोर्ट:-विशाल कुमार