हरियाणा सरकार ने व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए वन टाइम सेटलमेंट (OTS) योजना को मंजूरी दे दी है। गुरुवार को चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि जिन व्यापारियों पर 10 लाख रुपये से कम की बकाया राशि है, उनके लिए ब्याज पूरी तरह माफ कर दिया गया है। साथ ही, मूल राशि में 1 लाख रुपये की छूट दी गई है। अब ऐसे व्यापारियों को अपने बकाया का केवल 40% भुगतान करना होगा।
जिन व्यापारियों की बकाया राशि 10 लाख से 10 करोड़ रुपये के बीच है, उन्हें भी ब्याज में छूट दी गई है और उन्हें कुल बकाया का केवल 60% भुगतान करना होगा। इस योजना से लगभग 2 लाख व्यापारियों को कुल ₹2,500 करोड़ की राहत मिलेगी।
सरकार के इस कदम का उद्देश्य व्यापारियों को आर्थिक सहूलियत प्रदान करना और राज्य में व्यवसायिक माहौल को सुदृढ़ बनाना है।
हरियाणा से हरदेव सिंह की रिपोट