हाल ही में हर्षा रिछारिया का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें हर्षा ने कई लोगों पर आरोप लगाया था कि अश्लील, फेक और AI वीडियो उनके नाम से बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही ईमेल, मैसेज, इंस्टाग्राम पर लगातार मैसेज भेजे जा रहे हैं। हर्षा ने वीडियो पोस्ट कर कहा था कि अगर इस तरह से किसी दिन मैं टूट गई तो आत्महत्या कर उन सभी का नाम लिखकर जाऊंगी, जो लोग मुझे परेशान कर रहे हैं। वहीं अब हर्षा रिछारिया ने 55 नामों पर FIR दर्ज कराया है हर्षा ने यह FIR भोपाल क्राइम ब्रांच में दर्ज कराया है। हर्षा रिछारिया ने का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें हर्षा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने क्राइम ब्रांच में अपनी रिपोर्ट लिखाई है जिसमें उन्होंने 55 नाम दिये हैं।
AI से बने अश्लील वीडियो के बाद दी थी सुसाइड की धमकी
हर्षा रिछारिया ने इससे पहले कहा था कि AI के जरिए उनका फेक, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है। कुछ लोग मेरी लोकप्रियता से परेशान हो रहे हैं और मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। हर्षा रिछारिया ने यह भी कहा कि यह काम मेरे करीबी लोग ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि उसे रोज मैसेज, इमेल भेजे जा रहे हैं। मुझे परेशान किया जा रहा है मुझे तोड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, अगर जिस दिन मैं टूट गई तो किसी सुबह आत्महत्या की खबर मिलेगी लेकिन इससे पहले मैं उन सब का नाम लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या-क्या किया है।