ब्यावर जिला गिरी में आयोजित तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर 10 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित होगा l इस शिविर में किसानों को कैंप में 11 अंकों की यूनिक फार्मर आईडी मिलेगी l जिससे उन्हें किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा l इसके अलावा पंचायतीराज की अन्य विभिन्न योजनाओं का रजिस्ट्रेशन व फायदा भी इन शिविरो में मिलेगा l प्रथम दिन आज 140 फार्मर रजिस्ट्रेशन हुए l इस शिविर में कंबोदर सिंह, हाजीवास पटवारी हेमेंद्र सिंह, गिरी पटवारी जगदीश बोहरा, LDC संपतराज जी ,कृषि पर्यक्षक सुखाराम गुजर, भरत सिंह,गिरी सरपंच रमेश सिंह रावत, ग्राम सेवक गुलाब सिंह,जगदीश मेघवाल, प्रवीण आचार्य,एडवोकेट घनश्याम सिंगाडीया, भागीरथ सोनी,पुखराज आचार्य, आदि ग्रामीण जन मौजूद थे l
मरुधरा प्राइम न्यूज.. जयराम सिंगाड़िया