जाटव और सैकड़ो की संख्या में समाज के लोग पहुंचे नगर निगम। नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन।
ज्ञापन के माध्यम से नगर आयुक्त को नगर निगम द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लगाऐ जाने को लेकर 3 महीने का दिया समय स्थापना जल्दी ही नहीं की गई तो फिरोजाबाद में होगा धरना प्रदर्शन व चक्का जाम ऐसा कहना था समाज के लोगों का केडी जाटव कहा है कि हमारा पंडित बनारसी दास शर्मा से कोई विरोध नहीं है हमें तो केवल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जिले में मूर्ति की स्थापना करना है पूरे जिले में कहीं भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की स्थापना नहीं की गई है हम फिरोजाबाद में घुसते हैं तो महाराणा प्रताप की मूर्ति देखकर हमें भी लगता है कि डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की स्थापना जिले में होनी चाहिए समाज के लोगों का बस यही मकसद है जिससे नगर निगम का भी नाम होगा हमने जयवीर सिंह मंत्री जी को भी पहले ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था उन्होंने हमे आश्वासन भी दिया था लेकिन अभी तक कोई आगे कार्यवाही नहीं की गई इसी को लेकर समाज में आक्रोश है हमने शांतिपूर्ण तरीके से नगर आयुक्त साहब को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है। हमे किसी समाज के प्रति कोई टीका टिप्पणी नहीं करनी है जिस प्रकार कौशल किशोर उपाध्याय ने बाबा साहब के खिलाफ हमारे समाज के खिलाफ टीका टिप्पणी की उससे हमारे समाज में नाराजगी हैं कौशल किशोर अपने समाज में विघटन पैदा कर रहे हैं उनका खुद कोई अपने समाज में वजूद नहीं है दो दिन पहले ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष चुने गए थे जिसको लेकर खुद समाज के लोगों ने दूसरे अध्यक्ष का चुनाव किया है ऐसा कहना था भीम आर्मी जिला अध्यक्ष का और कहा कि हमारे समाज का कोई भी व्यक्ति अगर कोई ग़लत किसी समाज के खिलाफ टीका टिप्पणी करता है तो हमें उससे भी कोई लेना-देना नहीं हमारा मकसद सिर्फ जिले में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की भव्य प्रतिमा लगवाने का है सभी के हाथों में बाबा साहब की चित्र फोटो दिखाई दिए जिस पर लिखा था नगर निगम होश में आओ नगर निगम होश में आओ बाबा साहब की जिले में प्रतिमा लगाओ आदि स्लोगनों के साथ फोटो दिखाई दिए
यूपी फिरोजाबाद अरुण कुमार की खास रिपोर्ट।