ब्लॉक मालाखेड़ा के 76वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तर पर इब्तिदा संस्था को 2023/24 में बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण व आजीविका संवर्धन के क्षेत्र में संपादित उत्कृष्ट कार्यों हेतु मान्यता स्वरूप आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपखंड प्रशासन मालाखेड़ा अलवर के द्वारा सम्मानित किया गया है इस अवसर पर इब्तिदा संस्था के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर यतेजी, लोकेशन कॉर्डिनेटर अजरूद्दीन , सुभाष, साहब सिंह, सुरेंद्र, सविता प्रमोद, फरमीना, रघुनाथ जी उपस्थित रहे
ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार यादव जिला अलवर मरुधर प्राइम न्यूज़