पुलिस ने दस हजार रुपये का इनाम किया था घोषित
भीलवाड़ा घटनाचक्र:
भीलवाड़ा: एचबीएस गैंग के लीडर गोपाल गुर्जर को मांडल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी हरियाणा पुलिस से मारपीट के मामले में हुई है। गोपाल इस मामले में मुख्य आरोपी था, जिस पर पुलिस ने दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा पुलिस की एक टीम को कुछ समय पहले चुनाव ड्यूटी के दौरान हमला कर घायल कर दिया गया था। इस मामले में मुख्य आरोपी गोपाल गुर्जर फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार, वारदात के दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया।
इस घटना के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। आरोपी गोपाल गुर्जर को मांडल पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गोपाल एचबीएस गैंग का लीडर है और उस पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और इस मामले में अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश भी जारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है
मरुधरा प्राइम न्यूज़ राजू रेडवाल