जींद एसपी सुमित कुमार पर लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए डीजीपी द्वारा गठित समिति ने अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंप दी है। हालांकि, रिपोर्ट के निष्कर्ष सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। इस बीच, हरियाणा महिला आयोग ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच पूरी होने तक एसपी सुमित कुमार को पद से हटाने की सिफारिश की थी।
फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी ने इस मामले में 19 पुलिस कर्मचारियों के बयान दर्ज किए थे। वहीं, एसपी सुमित कुमार ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह एक फर्जी ईमेल के जरिए फैलाया गया मामला है और अब तक कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है।