हासिल की कामयाबी – 14.79 ग्राम चिट्टा/ Heroin ब्रामद करके अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ज़िला बद्दी के पुलिस थाना मानपुरा के अन्तर्गत गश्त व यातायात चैकिंग व सुराग बुरारी मादक पादर्थ के दौरान गांव खेड़ा बस स्टॉप के पास एक आल्टो कार न० HP12Q-8231, जिसकी पिछली खिड़कियों के शीशों पर काले रंग की जाली चड़ी हुई थी, को शक के आधार पर रोक कर चैक करने पर 14.79 ग्राम चिट्टा/ Heroin ब्रामद करके नियमानुसार धारा 21-61-85 एन०डी०&पी०एस० एक्ट एवं धारा 181, 207 एम०वी० एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है । उपरोक्त अभियुक्त सितार मोहम्मद उर्फ रवि पुत्र रहमदीन निवासी गांव रोहतांवाला डाक० लोधीमाजरा तह० बददी जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 29 साल को आज माननीय अदालत में पेश किया गया और 5 दिन का पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त किया । इस मामले में विस्तृत जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा ने इस अभियान में शामिल पुलिस कर्मियों के समर्पित कार्य की सराहना की और बद्दी पुलिस की मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों से लड़ने और लोगों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दोहराया।
जनता से अपील है कि वे अवैध मादक पदार्थ/ नशीली दवाईयां व गतिविधियों के बारे में पुलिस के साथ कोई भी जानकारी साझा करें ताकि इस बुराई को समाज से मिटाया जा सके।
मरुधरा प्राइम न्यूज बद्दी सतीश जैन