• Home
  • Blog
  • पुलिस की बर्बरता से मारी गई एक माह की बच्ची माकपा की मांग जल्द गिरफ़्तार हों आरोपी कांस्टेबल

पुलिस की बर्बरता से मारी गई एक माह की बच्ची माकपा की मांग जल्द गिरफ़्तार हों आरोपी कांस्टेबल

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात सहित पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने उस एक महीने की बच्ची के परिवार से मुलाकात की जिसकी छापेमारी के दौरान कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी के पैर के नीचे आने से मौत हो गई थी। वामपंथी पार्टी ने कहा कि इस घटना में शामिल सभी पुलिसकर्मियों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। पुलिस साइबर धोखाधड़ी के एक मामले में एक आरोपी को पकड़ने के लिए शनिवार को नौगांवा थाना क्षेत्र में एक घर गई थी। परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने एक माह की बच्ची अलिस्बा को कुचल दिया, जो अपनी मां के बगल में चारपाई पर सो रही थी। शिशु की मौके पर ही मौत हो गई। जब बच्चे की मां ने विरोध करने की कोशिश की तो पुलिस ने कथित तौर पर उसे घर से बाहर धकेल दिया। परिवार ने यह भी दावा किया कि छापेमारी के दौरान कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी।

पीड़ित परिवार से मिले पार्टी पदाधिकारी
माकपा ने एक बयान में कहा पार्टी की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात, राजस्थान राज्य समिति के सचिव किशन पारिख , सुमित्रा चोपड़ा (राज्य सचिवालय सदस्य, राजस्थान राज्य समिति) और रायसा (जिला सचिव) सहित माकपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने एक महीने की अलिस्बा के परिवार से मुलाकात की, जो 2 मार्च, 2025 को पुलिस की बर्बरता से मारी गई थी।
मेरी बेटी की हत्या कर दी गई मुझे न्याय चाहिए
बच्ची की मां रायजादा खान ने संवाददाताओं से कहा मेरी बेटी की हत्या कर दी गई, मुझे न्याय चाहिए। मैं अपनी बेटी के साथ चारपाई पर सो रही थी तभी पुलिसकर्मियों ने मुझे खींचकर कमरे से बाहर भेज दिया। उन्होंने मेरे पति को भी बाहर खींच लिया पुलिसकर्मियों ने मेरी बेटी के सिर पर पैर रखा और उसे मार डाला। बच्ची के पिता इमरान ने कहा, मेरा किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी से कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने मेरा फोन छीन लिया वे बिना किसी पूर्व सूचना के आए और मेरी बेटी को मार डाला।

दो हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल लाइन हाज़िर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह ने बताया इस मामले में दो हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल को पुलिस लाइन भेज दिया गया है साइबर अपराध के लिये इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन की लोकेशन पीड़ित के घर पर मिली थी लेकिन मोबाइल वहां नहीं मिला।

Releated Posts

गोंडा पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार

गोंडा थाना कोतवाली नगर पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक…

ByByNews DeskFeb 11, 2025

विधायक सहित 400 नामदज पर मुकदमे दर्ज।

हरिद्वार : बीते दिन की दोपहर खानपुर विधायक उमेश कुमार के समर्थकों द्वारा आयोजित महापंचायत की इज्जात न…

ByByNews DeskFeb 1, 2025

श्री दिनेश चौहान (डिरा) का उत्कृष्ट योगदान, जिला स्तर पर सम्मानित

मरुधरा प्राइम न्यूज जयराम सिंगाड़िया ब्यावर जिला. नेक, निर्भीक , सरल हृदय, मिलनसार , समाजिक सरोकारी , युवाओं…

ByByNews DeskJan 30, 2025

बद्दी साई मार्ग पर दूसरी बार चैंबर टूटने से लगा जाम एक घंटे तक वाहन नहीं निकल पाए स्थानीय लोगों ने स्वयं खड़े होकर जाम हटाया

बद्दी (सोलन)। बद्दी साई मार्ग पर एनआरआई चौक के समीप दोबारा चेंबर टूटने से एक निजी बस फंस…

ByByNews DeskJan 29, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top