चूरू, 7 फरवरी 2025 – राजस्थान के बीदासर पुलिस थाना की सक्रिय कार्रवाई से एक साइबर फ्रॉड का शिकार हुए व्यक्ति को ₹50,000 की ठगी गई राशि वापस मिल गई।
क्या था मामला?
📞 ठगी का तरीका:
- कुलदीप सिंह (निवासी बैनाथा, जिला चूरू) के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर धोखाधड़ी से उनके खाते से ₹50,000 निकाल लिए।
- पीड़ित ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई।
👮 पुलिस की कार्रवाई:
- बीदासर थानाधिकारी कैलाशचंद्र के निर्देशन में लिलाधर शर्मा, सुभाष और मनीष कांस्टेबल ने तुरंत साइबर पोर्टल से शिकायत की जांच शुरू की।
- ठगी की गई राशि को बड़ौदा बैंक में ट्रेस कर होल्ड करवा दिया।
- माननीय न्यायालय, न्यायिक मजिस्ट्रेट बीदासर से आदेश लेकर ₹50,000 की राशि पीड़ित के बैंक खाते में रिफंड करवाई गई।
जनवरी-फरवरी 2025 में बीदासर पुलिस की अन्य उपलब्धियां:
📱 साइबर अपराधों पर सख्ती:
- 17 चोरी/गुम हुए मोबाइल फोन (कुल कीमत ₹4 लाख) बरामद कर पीड़ितों को लौटाए गए।
बीदासर पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराधों के खिलाफ कड़ा संदेश देती है और लोगों को सतर्क रहने की सीख भी देती है।