भीलवाड़ा। गुलाबपुरा में हुए LDC भर्ती पेपर लीक मामले में गुलाबपुरा पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है। आरोपी को SOG (Special Operations Group) के सुपुर्द किया जाएगा।
यह कार्रवाई SP के आदेश पर की गई है, और पुलिस अब आरोपी को SOG की टीम के हवाले करने की तैयारी में है। आरोपी, जो रामलाल रोज नामक निलंबित अधिकारी है, को ACJM कोर्ट के बाहर हेमू कालानी सर्किल से दस्तयाब किया गया।
आरोपी पर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक में शामिल होने का आरोप है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और SOG की टीम गुलाबपुरा पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।