चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि थानाधिकारी राजगढ राजेश सिहाग के नेतृत्व मे चोरी के अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठीत की 25 जनवरी को राधेश्याम भार्गव निवासी भगतसिंह सर्किल वार्ड नम्बर 03 कस्बा राजगढ के घर के आगे खड़ी मोटरसाईकिल को दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ले जाने पर मामला दर्ज किया गया व पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये चोरी की सुचना मिलने पर पुलिस द्वारा मौके पर पहूंचकर चोरी की घटनास्थल का मौका निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरे देखे गये एवं तकनिकी सहायता से आरोपीयो का पिछा कर 28 जनवरी को आरोपी सतीश बाल्मिकी पुत्र मोहरसिंह बाल्मिकी उम्र 19 वर्ष निवासी प्रतापनगर भटु कला पुलिस थाना भटुकला जिला फतेहाबाद हरियाणा हाल मातामण्डी राजगढ़ चूरू व दिनेश सिंह सोढा पुत्र किशन सिंह राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 36 राजगढ़ पुलिस थाना राजगढ़ जिला चूरू को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीयों के कब्जे से चोरी गई मोटरसाईकिल बरामद की गई है। आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई मोटरसाईकिल की कीमत अनुमानित करीब 1 लाख रूपये है।
(मरुधरा प्राइम न्यूज़) सुनील सोनी चुरुः-