सादुलपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कस्बे में चोरी की योजना बना रहे तीन शातिर अपराधियों को मात्र 36 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक पिस्टल और देशी कट्टा मय कारतूस बरामद किया गया है।थानाधिकारी राजेश कुमार के
अनुसार, आईजी बीकानेर और एसपी चूरू के निर्देश पर चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। एएसपी किशोरी लाल और सहायक पुलिस अधीक्षक निश्चय प्रसाद एम के सुपरविजन में टीमों ने कार्रवाई की।पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी चोरी और नकबजनी के आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये बदमाश हनुमानगढ़ से कस्बे में बड़ी वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को बस स्टैंड, नंद प्लाजा, रेलवे स्टेशन और घंटाघर सहित बाजार में पैदल जुलूस में घुमाया गया, जहां वे लोगों से माफी मांगते नजर आए।
(मरूधरा प्राइम न्यूज) सुनील कुमार सोनीः-