• Home
  • Rajasthan
  • 10 रुपए के लिए रिटायर्ड IAS से मारपीट, किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे घर

10 रुपए के लिए रिटायर्ड IAS से मारपीट, किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे घर

Rajasthan News: जयपुर में एक लो-फ्लोर बस में बस कंडक्टर और रिटायर्ड IAS रामधन लाल मीणा के बीच 10 रुपए के किराए को लेकर मारपीट हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई।

घटना 13 जनवरी की है, जब रिटायर्ड IAS रामधन लाल मीणा को आगरा रोड पर कानोता बस स्टैंड पर उतरना था। लेकिन बीच रास्ते में उनकी आंख लग गई और जब उन्होंने बस रुकवाने के लिए कंडक्टर से कहा, तो कंडक्टर ने उनसे 10 रुपए अधिक किराया मांगा। जब रामधन लाल मीणा ने अतिरिक्त पैसे देने से इनकार किया, तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट की घटना हुई। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें कंडक्टर और रामधन लाल मीणा आपस में लात-घूंसे करते दिख रहे हैं।

घटना के बाद जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) ने तुरंत कार्रवाई की और कंडक्टर घनश्याम शर्मा को सस्पेंड कर दिया। पुलिस ने भी मामले में संज्ञान लिया और कानोता पुलिस थाने में मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी उदय सिंह ने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हुआ कि विवाद तब शुरू हुआ, जब कंडक्टर ने रिटायर्ड IAS को कानोता स्टॉप पर नहीं उतारा और नायला पहुंचने पर 10 रुपए अतिरिक्त किराया मांगा।

मारपीट की इस घटना के बाद कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा रिटायर्ड IAS रामधन लाल मीणा से मिलने उनके घर पहुंचे। उन्होंने घटना के बारे में बातचीत की और दोनों एक साथ बैठकर इस मामले पर चर्चा करते हुए नजर आए। किरोड़ी लाल मीणा ने इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वे रामधन लाल मीणा से गंभीर बातचीत करते दिखे।

यह विवाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना और कई लोगों ने इस घटना की निंदा की। पुलिस और परिवहन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कंडक्टर के खिलाफ उचित कदम उठाए।

Releated Posts

गिरी में वीर शिरोमणि राव कुपाजी राठौड़ की मूर्ति अनावरण हुआ

ब्यावर जिला गिरी वीर शिरोमणि राव कुपा जी राठौड की गौरवशाली स्मृति में उनके बलिदान दिवस के उपलक्ष…

ByByNews DeskMar 20, 2025

वीर शिरोमणि राव कुपाजी राठौड़ की मूर्ति अनावरण 19 मार्च को

ब्यावर जिला गिरी वीर शिरोमणि राव कुपा जी राठौड की गौरवशाली स्मृति में उनके बलिदान दिवस के उपलक्ष…

ByByNews DeskMar 18, 2025

65 लाख रूपये से अधिक की अवैध अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक कंटेनर सहित दो गिरफ्तारः

सुश्री गीता रानी थानाधिकारी पुलिस थाना छापर के नेतृत्व में 16 मार्च को नाकाबन्दी मेघा हाईवे रणधीसर चौकी…

ByByNews DeskMar 18, 2025

ट्रेक्टर से टक्कर मार कर हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तारः

चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि पुलिस थाना हमीरवास पर 2 मार्च को पिड़ित बलवान जाट निवासी…

ByByNews DeskMar 18, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top