यूपी श्रावस्ती: जनपद के सोनवा थाना क्षेत्र में घर से साइकिल से बीते शुक्रवार निकला एक युवक अचानक लापता हो गया था।वही लापता युवक की साइकिल नहर किनारे मिली थी।वहीं युवक की नहर में डूबने की आशंका के चलते तलाश की जा रही थी। वही गांव के बाहर नहर से करीब 5 दिनों बाद लापता युवक का शव बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
दरअसल जानकारी के मुताबिक सोनवा थाना क्षेत्र के हुसैनपुर खुरुहुरी गांव के युवक सुधीर तिवारी जिनकी उम्र करीब 18 वर्ष बताई जा, रही बीते शुक्रवार शाम को अपने घर से साइकिल पर बैठकर घर से कहीं जाने के लिए निकले थे। वहीं देर शाम तक जब सुधीर घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और वह उसकी तलाश करने लगे।काफी तलाश के बाद सुधीर का कोई सुराग नहीं लगा था।
वहीं शनिवार को आसपास के लोग और परिजन नहर के किनारे खोज रहे थे। तभी नहर किनारे पटरी पर सुधीर की साइकिल मिली थी। इसके बाद परिजनों ने आशंका जताई है कि शायद सुधीर किसी काम से नहर के किनारे आया हो और पैर फिसलने से वह पानी में डूब गया हो। वहीं आशंका के आधार पर पानी में सुधीर की तलाश लगातार जारी रहा। आखिरकार 5 दिनों के बाद खुरूहरी गांव के पास सरयू नहर से लापता युवक का शव बरामद हुआ। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है।
बताया जा रहा कि सुधीर के पिता दद्दू तिवारी सोनवा थाने में फॉलोअर यानी कि अर्दली है। जिनकी ड्यूटी प्रयागराज के कुंभ मेले में लगी थी। वही बेटे के लापता होने की सूचना मिलते ही वह प्रयागराज से वापस घर आ गए थे। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है
ब्यूरो चीफ विनय यादव