सुश्री गीता रानी थानाधिकारी पुलिस थाना छापर के नेतृत्व में 16 मार्च को नाकाबन्दी मेघा हाईवे रणधीसर चौकी के सामने रतनगढ की तरफ से आ रहे एक ट्रक कन्टेनर नम्बर आरजे 06 जीबी 6235 को रुकवाकर चैक किया गया तो विभिन्न ब्रांडो की अग्रेंजी शराब के 516 कार्टून अंग्रेजी शराब (6192 बोतल अंग्रेजी शराब ) अलग अलग ब्राण्ड एंव 118 कार्टुन अंग्रेजी शराब ( 5664 पव्वे अंग्रेजी शराब ) के मिले। जिसकी कीमत करीब 65 लाख रूपये है। अवैध अंग्रेजी शराब मय ट्रक कंटेनर को जब्त कर ट्रक चालक आरोपी बन्नेसिंह पुत्र ओमप्रकाश धाणक उम्र 25 साल निवासी ईन्दासर पुलिस थाना राजगढ जिला चूरू व खलाशी आरोपी सुरेन्द्र कुमार पुत्र भोलाराम धाणक उम्र 23 साल निवासी बैरासर पुलिस थाना राजगढ जिला चूरू को गिरफ्तार किया गया। राजस्थान आबकारी अधि में पुलिस थाना छापर पर मामला दर्ज किया व जांच सुश्री गीता रानी थानाधिकारी पुलिस थाना छापर द्वारा शुरू हुई। मामलें में अभी जांच जारी है। वहीं कार्यवाही मे डीएसटी चूरू इंचार्ज अमरसिह पु.नि. मय टीम चूरू व कांस्टेबल अजीतपाल की विशेष भूमिका रही।
(मरुधरा प्राइम न्युज) सुनील सोनी चुरूः-