बददी, 5 फरवरी – हिमालया जनकल्याण समिति बददी 9 फरवरी (रविवार) को शहर के महाराणा प्रताप नगर में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेगी। इस शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज किया जाएगा और मरीजों को उचित परामर्श दिया जाएगा।
संस्था की उपाध्यक्ष डिंपल परमार, सचिव कमलेश धीमान और कोषाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि शिविर में शिशु रोग, महिला रोग, त्वचा रोग, दंत रोग और सामान्य बीमारियों का इलाज किया जाएगा। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।
शिविर में इलाज की सुविधा श्रीकांत मैमौरियल अस्पताल साई रोड बददी और संजीवनी अस्पताल बददी की विशेषज्ञ टीम द्वारा दी जाएगी। इसके साथ ही, कैंप में फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री, लघु उद्योग संघ और समन्यू हैल्थ केयर का विशेष सहयोग रहेगा।
यह शिविर बददी क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा है, जहां वे विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त कर अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।